डेली संवाद, जालंधर
भाजपा जालंधर देहाती के प्रधान अमरजीत सिंह अमरी की अगुवाई में आज कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ लांबड़ा में विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस सरकार का पुतला फूंकते हुए अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पैट्रोल की कीमतों मे 2.50 रुपए कमी की परंतु पंजाब सरकार ने आपने हिस्से की कमी नहीं की जबकि देश में 18 राज्यों ने अपने हिस्से के 2.50 ढाई रुपए कम कर पेट्रोल के भावों को ₹5 तक कम कर लोगों को राहत दी है है पंजाब की कैप्टन सरकार को लोगों के हितों की कोई चिंता नहीं है।
इस मौके पर चन्दर शेखर, सुशील प्रभाकर, राजीव पंजा, देवकीनंदन ठुकराल, रोशन सिंह, कमल भटिया, सुधीर भटिया, भूषण वर्मा, प्रेम बेरी, रजिंदर सिंह पप्पी, हरप्रीत सिंह बेदी, पंकज शर्मा, विजय कुमार, मनिदर सिंह, जतिंदर पॉल सिंह, अशोक कुमार, बलजिंदर, जसजोत आदि मौजूद थे।






