MLA रिंकू की मेहनत हुई सफल, स्कॉलरशिप की अवधि बढ़ी, CM और मंत्री का धन्यवाद, पार्षद जगदीश समराय और यूथ नेता बिंद्रा ने आभार व्यक्त किया

Daily Samvad
4 Min Read

मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम की रजिस्ट्रेशन की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ी

डेली संवाद, जालंधर

वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम की रजिस्ट्रेशन की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने पर पंजाब सरकार व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा केबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत का धन्यवाद किया गया। विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि इस निर्णय की बहुत जरूरत थी, क्योंकि पंजाब में भारी तादाद में एससी वर्ग के विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम द्वारा अपनी पढ़ाई करते हैं।

विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि इससे विद्यार्थियो को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अधीन अप्लाई करने मे अधिक समय मिल जाएगा इससे पहले भी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का 100 करोड़ रिलीज करके कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बड़ी राहत दी थी।

#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो

विधायक सुशील रिंकू ने कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को अपील की कि वह भी एसएससी के विद्यार्थियों को उनकी अटेंडेंस रिपोर्ट जल्द से जल्द रिलीज करें ताकि वह अपनी पढ़ाई बेफिक्र हो कर सकें। विधायक रिंकू ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का बकाया फण्ड जारी करने की अपील की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही फण्ड रिलीज़ करने का उन्हें भरोसा दिया है।

विधायक सुशील रिंकू जनता के हित में सोचने वाला विधायक : बिंद्रा, राजू

विधायक सुशील रिंकू जनता के हित में सोचने वाले विधायक हैं। यह कहना है इंडियन नैशनल कांग्रेस ब्रिगेड के प्रधान अजय बिंद्रा और नया बाजार दुकानदार एसोसिएशन के प्रधान जसिवदर सिंह राजू का। अजय और राजू ने कहा ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जो लोगों के हक की लड़ाई लड़ते हैं।

विधायक रिंकू इन लोगों में से एक है। बिंद्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई लडाई में वह विधायक रिंकू के साथ है। दुकानदार एसोसिएशन ने सभी राजनीतिक पार्टी से यह अपील है कि सभी पार्टी के नेता को राजनीति से उठकर विधायक रिंकू का साथ देना चाहिए।

इस मौके पर अश्वंत खोसला, सुरिंदर विज, मोहनजीत, राजेश वाधवा, रवि कुमार, मुरारी, प्रदीप कुमार, प्रभजोत सिंह, संजीव कुमार, अशोक कुमार और आदि दुकानदार मौजूद थे।

कौंसलर जगदीश समराय ने कैप्टन का किया धन्यवाद

पार्षद जगदीश समराय (दलित नेता) ने कैप्टन की पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा पंजाब सरकार ने हमारे दलित विद्यार्थियों की समस्या को समझते हुए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के रजिस्ट्रेशन पोर्टल की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

जिसके लिए हम सभी कैप्टन की पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हैं और आशा करते हैं कि स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटीयो के नुमाइंदे हमारी दूसरी मांग भी जल्द से जल्द मान लेंगे और बच्चों को स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटिस अटेंडेंस रिपोर्ट जल्द प्रोवाइड करवाएं।

देखें वीडियो, क्या बोले विधायक सुशील रिंकू

https://youtu.be/NowGYo8J-Z4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *