डिप्स गिल्जीयां में ‘जस्ट ए मिन्ट’ प्रतियोगिता करवाई, छात्रों ने दिखाए अपने हुनर

Daily Samvad
2 Min Read

सभी खेलों में एक मिन्ट के अंदर अधिक से अधिक कार्य क्षमता दिखानी थी

डेली संवाद, जालंधर

डिप्स स्कूल गिल्जीयां में विद्यार्थियों के विभिन्न कौशलों में निखार लाने के लिए जस्ट ए मिन्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल रेखा नैय्यर ने की। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने अपनी कला का हुनर दिखाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

जैसे ब्लो बैलून, बिना हाथ लागए गुब्बारे फोडऩा, सुई में धागा पिरोना, एक शब्द से कई शब्दों की लड़ी बनाना, पिरामिड बनाना, पेपर प्लेट कटिंग, स्ट्रा से ज्यूलरी बनाना,एक तीली से अधिक मोमबत्तिया जलाना, थ्रोद बॉलइन द बकिट आदि खेलों में भाग लिया। इस सभी खेलों में एक मिन्ट के अंदर अधिक से अधिक कार्य क्षमता दिखानी थी।

खेल प्रतियोगिता में प्रथम से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया

कक्षा अनुसार आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में प्रथम से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम कक्षा की मन्नतदीप कौर तथा सानिया, दूसरी कक्षा के नवदीप व जैसमीन कौर, तीसरी कक्षा केअर्शवीर तथा रमनदीप, चौथी कक्षा की रौनित तथा प्रभजोतकौर, पांचवीं कक्षा कीअर्शप्रीतसिंह तथा प्रभजोत सिंह, छटी कक्षा की कोमलप्रीत तथा हरलीन कौर, सातवीं कक्षा की अमनदीप कौर तथा आकाशदीप सिंह, आठवीं कक्षाकी मनप्रीत कौर तथा सर्बजोत सिंह, नवमी कक्षा की गुरलीन कौर तथा करनदीप सिंह, व दसवीं कक्षा के गुरप्रीत सिंह व महकप्रीत कौर विजेता रहे।

विजेता विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल ने डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह की ओर से बधाईदी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा गया कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के निखार के लिए भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में जीत की भावना को पैदा करती है। जो भविष्य में उनके लिए सहायक सिद्ध होती है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *