डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट के विद्यार्थियों ने अपनी जीत की परम्परा को कायम रखते हुए इंटर स्कूल सहोदया में ओवरअल ट्राफी प्राप्त कर अपनी जीत का परचम फहराया। गत दिवस स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल में सहोदया इंटर स्कूल फगवाड़ा में स्लोगन राईटिंग तथा पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
इसमें 37 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी सोच तथा कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट की दिवांशी ने पोस्टर मेंकिंग में नेत्र दान विषय पर पोस्टर बनाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ कक्षा सातवीं के दीपांकश ने स्लोगन राईटिंग में नशे के खिलाफ अपने विचार प्रस्तुत करते हुए दूसरे स्थान सहित ओवरऑल ट्राफी पर अपनी धाक जमाई। दोनो विजेता विद्यार्थियों को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने बधाई दी।