डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार के आदेश पर आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) की ओर से राज्यभर के 257 पुलिस अफसरों और नेताओं की सुरक्षा में लगे 547 पुलिस कर्मचारियों को वापस ले लिया गया है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। जिन नेताओं से सुरक्षा वापस ली गई है उनमें मनजिंदर सिंह बिट्टा, राजिंदर कौर भट्ठल, डेरा ब्यास, नूरमहल, बल्ला डेरा, शिवसेना नेता हैं।
देखें लिस्ट
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
जिन पुलिस अफसरों और नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई हैं उनमें भाजपा नेत्री लक्ष्मी कांता चावला, कमल शर्मा, भूंदड, ढींढसा, मलूका, रखड़ा, तोता सिंह, जगमोहन कंग, केवल ढिल्लों, सरवण सिंह फिल्लौर, डेरा भैणी साहिब के नाम भी शामिल हैं।
पटरी पर कैसे बिछी हैं लाशें, महिलाएं बच्चे कर रहे हैं विलाप…देखें VIDEO
https://youtu.be/P94J2IJ2H0Y







