डेली संवाद, जालंधर
डिप्स गिलजीयाँ में अंडर 19 लडक़ों की बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस में चारो सदनों ब्लू, रैड, यैलो तथा ग्रीन हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता स्कूल की प्रिंसीपल रेखा नैय्यर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसका प्रथम मैच यैलो तथा ग्रीन हाउस के मध्य व दूसरा मैच रैड लथा ब्लू सदन के मध्य करवाया गया। जिसमें यैलो तथा ब्लू हाउस विजेता रहे। प्रतियोगिता का फाईनल मैच ब्लू तथा यैलो सदन के मध्य खेला गया जिसमें यैलो सदन के खिलाडिय़ों ने अपनी जीत का लोहा मनवाते हुए जीत हासिल की।
प्रतियोगिता में निर्णायक गण की भूमिका शारीरिक विभाग के एच.ओ.डी जतिंदरपाल ने निभाई। प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाडिय़ों जसलीन सिंह, गुरप्रीत सिंह, करनदीप सिंह, सरबजोत सिंह, कुलबीर सिंह, सनप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, दलजीत सिंह, करनदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, हरजीत सिंह तथा बिक्रमजीत को स्कूल की प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इसी के साथ डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह ने सभी विजेता विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाओं का संदेश भेजा तथा भविष्य में इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…






