डेली संवाद, जालंधऱ
सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा छात्रों को रोजगार मुहैया करवाने के प्रयास से 8वां मेगा जॉब फेयर का आयोजन 30 अक्टूबर 2018 को किया जा रहा है। जिसमें छात्रों का चयन करने के लिए 25 से अधिक कंपनियां आएगी।
जिसमें पंजाब भर के किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एम.बी.ऐ, बी.टेक (सी.एस.ई, आई.टी, ई.सी.ई, एम.ई, सिविल), आई.टी.आई, डिप्लोमा इंजीनियरिंग (सभी स्ट्रीम), एम.सी.ऐ, पी.जी.डी.सी.ऐ, होटल मैनेजमेंट, बी.बी.ऐ, बी.सी.ऐ, बी.एस.सी, बी.ऐ, फार्मेसी के छात्र भाग ले सकते हैं। यह जॉब फेयर सभी छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री होगी।
#MeToo : पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी पर महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप
चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने बताया कि इस जॉब फेयर में छात्र भाग लेने के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप की वेबसाइट stsoldiergroup.in और 98140 15055 पर कॉल करके, प्लेसमेंट स्थान पर पहुँच रजिस्टर करवा सकते है। इस जॉब फेयर का मुख्य मकसद पंजाब भर के ग्रेजुऐट और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए अवसरों का एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है जो कॉर्पोरेट जगत में रोजगार प्राप्त करना चाहते है।
चेयरमैन श्री चोपड़ा ने कहा कि जॉब फेयर से छात्रों को फायदा होगा, जहां उनको रोजगार चुनने के लिए कई जॉब विकल्प होंगे। इसके अलावा यह छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर होगा जिसमें उन्हें भर्ती प्रक्रिया से गुजरने का मौका मिलेगा और उन्हें कारोबार जगत की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं का पता चलेगा।
प्रो.चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने सभी छात्रों को बढ़ चढ़ के इस जॉब फेयर में भाग ले अवसर का लाभ उठाने को कहा। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कहा कि जॉब फेयर में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों जो नौकरी चाहते हैं उन्होंने बहुतायत अवसर प्रदान किये जाऐंगे। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो-मनहर अरोड़ा ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन सेंट सोल्जर मुख्य कैंपस, जालंधर-अमृतसर बाईपास के पास में किया गया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






