डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस, लोहारां कैंपस के एम.बी.ए. (फाइनल वर्ष) के 12 विद्यार्थी रिटेल कम्पनी के लिए शार्टलिस्ट हो गए। इन विद्यार्थियों को सहायक मैनेजर के रूप में 3 लाख रुपए सालाना पैकेज पर शार्टलिस्ट किया गया।
सभी विद्यार्थी अपने प्रदर्शन से खुश व संतुष्ट थे और उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए अपने अभिभावकोंं व अध्यापकों का आभार जताया। कम्पनी के एच.आर. रीजनल मैनेजर सुधांशु भारद्वाज ने भी विद्यार्थियों के प्रदर्शन व जानकारी के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनोसैंट हाट्र्स कालेज, लोहारां द्वारा की जा रही मेहनत के लिए स्टाफ की प्रशंसा की।
#MeToo : पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी पर महिला IAS अफसर ने लगाए आरोप
ट्रेनिंग व प्लेसमैंट अधिकारी डा. रोहन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए तीन राऊंड रखे गए थे। पहले राऊंड में लिखित टैस्ट था, उसके बाद ग्रुप डिस्कशन व अंतिम राऊंड आमने-सामने साक्षात्कार का था।
इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंज़ के ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने विद्यार्थियोंं व अध्यापकों के प्रयासों की प्रशंसा की। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
VIDEO: बीच सड़क जालंधर के पूर्व महापौर का दंगल, पब्लिक बोली- ‘सुत्ते शेर नूं जगा दित्ता’
https://youtu.be/c3KpmKwZdNM
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






