विष्णु, डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के सूर्या एंक्लेव में पारिवारिक विवाद के चलते ससुर ने अपनी बहू के पेट में चाकू घोंप दिया। जख्मी हालत में बहु पूजा को निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि की बेटे और बाप के विवाद में बहू आ गई जिसके बाद ससुर ने बहु को चाकू मारा।
पीड़िता पूजा पवार पत्नी नितिन पवार ने बताया कि उसकी शादी करीब 11 वर्ष पहले सूर्य इन्कलेव में हुई थी। पूजा का आरोप है कि उसके पति का दूसरी लड़कियों के साथ चक्कर है। जिससे आये दिन झगड़ा होता रहता।
आज भी घर में इसी कारण घर में लड़ाई हो गई। इस दौरान पूजा के ससुर ने उसके साथ मारपीट की तथा चाकूओं से कई वार किए। इसकी शिकायत पुलिस थानेे में की गई है।






