डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के रैनक बाजार के एसी मार्केट में जुआ खेलते समय दो गुटों में हुए टकराव मामले में पुलिस ने आज डलहौजी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने डलहौजी में छापेमारी कर अमित कल्याण उर्फ सभाना, और साहिल हंस उर्फ साहिल केला को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
रैनक बाजार के एसी मार्केट की पांचवीं मंजिल पर फायरिंग हुई। इसमें अली मोहल्ला निवासी जिम ट्रैनर साहिल जख्मी हो गया। आरोप है इस गैंग ने जुआरियों से पैसा लूटा था, जिससे जुआरियों ने साहिल को गोली मारी।
इस केस में पक्का बाग निवासी मंजीत सिंह बाबी, काला संघिया रोड गीता कालोनी निवासी विवेक महाजन उर्फ काकू, आदमपुर के दविंदर डीसी, नकोदर रोड निवासी केबल आपरेटर नरेश देवगन उर्फ शौंकी, सुभाना के अमित सुभाना, रस्ता मोहल्ला के काका और साहिल केला, कपूरथला के राकी और पाडा जुआ खेल रहे थे।
जिसे लूटने के लिए अली मोहल्ला के साहिल गिल उर्फ मासी, लल्ली, सांगा, बस्ती गुजां के नंदू, नितिन और तरुण पहुंचे थे। विवेक महाजन के दोस्तों का कहना है कि ये लोग विवक की हत्या करना चाहते थे, जिससे उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानकर दो बार फायरिंग भी की, लेकिन मिस हो गया। इस पर विवेक ने फायर कर दिया, जो गिल की टांग में लगी।
जालंधर में शूट आउट, देखें LIVE
https://youtu.be/HizCmF01aO4
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






