नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पालेंद्र चौधरी ने दिल्ली में नेहरू स्टेडियम के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कैमथल थाना गोंडा, इगलास के रहने वाले थे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पालेंद्र चौधरी (18) ने मंगलवार शाम को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकर जान दे दी। वे यहां स्टेडियम में बनी एथलीट एकेडमी में रहते थे।
साथी खिलाड़ी पालेंद्र चौधरी के इस तरह आत्महत्या करने की खबर से अन्य खिलाड़ी सदमे में है। खासकर हॉस्टल में रह रहे खिलाड़ी बेहद दुखी नजर आ रहे हैं। साथी खिलाड़ियों की मानें पालेंद्र बेहद हंसमुख स्वभाव के थे, जब भी मिलते मुस्कुराकर ही मिलते।
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के मुताबिक, पालेंद्र की मंगलवार सुबह के समय अपने पिता से किसी मुद्दे पर बात हुई थी। बताया जा रहा है कि पिता से विवाद भी हुआ था। इसके बाद पालेंद्र की बहन ने भी विवाद के बाबत बात की थी। यह दुर्भाग्य है कि हम पालेंद्र को नहीं बचा सके।
बता दें कि हादसे के बाबत मंगलवार शाम 6ः30 बजे दिल्ली पुलिस के पास सूचना दी गई थी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






