पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू को जान को है खतरा
अशोक सिंह भारत
डेली संवाद, नई दिल्ली
कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है। पार्टी ने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि वो नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय सुरक्षा बलों को दे दें।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सिद्धू चुनाव प्रचार के लिए अकसर पंजाब से बाहर रहते हैं और ऐसे इलाकों में भी जाते हैं जहां उनकी सुरक्षा पर खतरा हो सकता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ जवानों को तैनात किया जाना चाहिए।
सुरजेवाला ने अपने पत्र में लिखा है कि सभी को पता है कि सिद्धू पंजाब सरकार के काबिनेट में मंत्री हैं, और समय दर समय केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ बयान देते रहे हैं। ऐसे में उनकी जान को लेकर खतरा है। लेकिन यह सब जानते हुए भी उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही है। इस मामले में किसी तरह की राजनीति किए बगैर उन्हें सुरक्षा देना जरूरी है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






