डेली संवाद, जालंधर
‘वतन पर जो फिदा होगा अमर वे नौजवान होगा’। ‘रहेगी जब तलक दुनिया ये अफसाना बयां होगा’। इन पंक्तियों को मुख्य रखते हुए डिप्स स्कूल भोगपुर के विद्यार्थियों को भारत तथा पंजाब के शहीदों की शहादत से रूबरू करवाने के उदेश्य से करतारपुर स्थित जंग-ए-आज़ादी का भ्रमण करवाया गया।
इसमें प्री-विंग से लेकर 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को इस शैक्षणिक दौरे पर लेजाया गया। जहां विद्यार्थियों ने पंजाब के शहीदों तथा उनके बलिदान की दास्तां के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ उन्होंने शहीदों की शहादत के विभिन्न गलियारों का भ्रमण किया तथा जंग-ए-आज़ादी की लहर के बारे में ज्ञान प्राप्त किया।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
विद्यार्थियों को शहीद-ए-मीनार में तस्वीरे दिखाते हुए बताया गया कि किस प्रकार अंग्रेजों ने भारतीयों पर जुलम किये तथा भारतीयों ने अपनी जान न्यौछावर करते हुए अपने देश को आज़ाद करवाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार के ऑडीटोरियम, मूवी हाल, ओपन एयर थिएटर, लाइब्रेरी, रिसर्च सैंटर, सैमीनार हाल देखा तथा शहीदों बाबत विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल रमिंदर कौर ने सभी विद्यार्थियों को सदा शहीदों के प्रति सम्मान भाव रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उनके साथ स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






