इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर का क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर का अड्डा सोमवार से बदल जाएगा। अब नए दफ्तर में लोगों को पासपोर्ट की सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अफसर हरमनबीर सिंह गिल ने कहा है कि जालंधर का नया पासपोर्ट दफ्तर बनकर तैयार है। सोमवार 3 दिसंबर से नए दफ्तर में कामकाज होगा।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि दफ्तर की शिफ्टिंग हो रही है। सोमवार से नए दफ्तर में पासपोर्ट केंद्र होगा, यहां हर तरह की सुविधाएं लोगों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई इमारत बस स्डैंड के सामने एससीओ नंबर-42 से 51 पार्ट-1 में स्थित है।
पासपोर्ट का नया दफ्तर जीएसटी भवन के पास है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पासपोर्ट संबंधी सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 18002581800 पर लोग संपर्क कर सकते हैं। यही नहीं लोग दफ्तर के फोन नंबर 0181-2242114 व 0181-2242115 पर सीधे फोन कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






