इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, जालंधर
स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ महीने पहले जिन अवैध इमारतों को मौके पर जाकर गिरवाया था, 8 अफसरों को सस्पैंड कर करप्शन बंद करने का दावा किया था, लेकिन नगर निगम के मौजूदा अफसरों ने उस अवैध निर्माण को कंपलीट करवा दिया। लाडोवाली रोड से गुरुनानकपुरा रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण पूरा हो गया है।
इसे भी पढ़ें : मलाई’ काट रहे एपीजे, एमजीएन समेत इन संस्थानों को शो-कॉज नोटिस, रद्द हो सकती है लीज
नगर निगम के अफसर मेयर को जहां 93 अवैध इमारतों की लिस्ट नहीं दे रहे हैं। वहीं, सिद्धू द्वारा चिन्हित अवैध इमारतों को एक-एक कर पूरा कंपलीट बनवा रहे हैं। मौजूदा समय में निगम के पास 10 इंस्पैक्टर, एटीपी मौजूद हैं, लेकिन सिद्धू के अरमानों पर ये पानी फेर रहे हैं। लाडोवाली रोड पर बीएसएफ चौक से पहले गुरुनानक पुरा को जाती रोड पर पूरी फैक्ट्री ही अवैध रूप से बन गई।
ये कैसी ‘सख्ती’: मेयर के घर के पास तीन मंजिला अवैध कामर्शियल निर्माण, कांग्रेस के एक बड़े लीडर का हाथ!
मेयर जगदीश राजा के घर से करीब 100 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर तीन मंजिला अवैध निर्माण हो रहा है। एक तरफ जहां स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मेयर जगदीश राजा खुद अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती की बात करते हैं, वहीं फुटबाल चौक से शक्ति नगर की तरफ जाने वाली रोड पर एक अस्पताल के मालिक ने तीन मंजिला अवैध निर्माण कर डाला।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…







