इसे भी पढ़ें: सांसद संतोख चौधरी से बीच सड़क क्यों लगवाया गया झाड़ू-पोंछा ? दलित समुदाय क्यों है खफा?
डेली संवाद, जालंधर
डिप्स भोगपुर की पलविंदर कौर ने स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाते स्वर्ण पदक सहित नैशनल में स्थान प्राप्त कर अपनी जीत का ध्वज फहराया। गत दिवस सरकारी सीनियर सैकेडरी स्कूल नवांशहर में 64वें पंजाब स्कूल वुशु स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें स्टेट के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया तथा अपने खेल कौशल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
इस प्रतियोगिता को लडक़े तथा लड़कियों के विभिन्न आयु वर्ग व वेट कैटागरी में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता में डिप्स स्कूल भोगपुर की पलविंदर कौर ने लड़कियों की अंडर 17 आयु वर्ग की 40 किलों वेट कैटागरी में अपने खेल का शनदार प्रदर्शन करते हुए स्वण पदक प्राप्त किया।
इसे भी पढ़ें : मलाई’ काट रहे एपीजे, एमजीएन समेत इन संस्थानों को शो-कॉज नोटिस, रद्द हो सकती है लीज
इसी के साथ पलविंदर कौर को अगले माह झारखंड में होने वाली नैशनल चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया। लडक़ों की कैटगरी के तहत अंडर 19 में -52 किलों वेट में गुरलीन सिंह ने रजत पदक तथा चंद्रेश ने -65 किलो वेट में कांस्य पदक प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन पर डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल की प्रिंसीपल रमिंदर कौर ने बधाई दी।
वाह रे कमिश्नर : मंत्री सिद्धू ने जिस अवैध इमारत को गिरवाया था, उस निर्माण को निगम अफसरों ने कंपलीट करवा दिया!
उन्होंने पलविंदर को नैशनल में भी इसी प्रकार अपना खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया तथा उनकी जीत की कामना की। इस दौरान उन्होंने डिप्स के स्पोट्स मैनेजस मनमोहन सिंह तथा डी.पी सतवीर सिंह को भी बधाी दी तथा कहा कि हा कि उनहीं के प्रेरणा स्वरूप विद्यार्थी इस मुकाम हो हासिल कर सके हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…