डेली संवाद, अमृतसर/नई दिल्ली
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा संसद श्वेत मलिक ने देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पंजाब में नागरिकों की असुरक्षा, कैप्टन सरकार के राज में फैली अराजक्ता व वर्तमान पंजाब के बिगड़ते हालातों संबंधी चर्चा की। जिस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की।
मलिक ने कहा कि पंजाब में पाक समर्थित आतंकी गतिविधियां अब दोबारा पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही हैं। अपराधिक गतिविधियों के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे ग्राफ के चलते आम आदमी दहशत व डर के माहौल में जी रहा है और पंजाब सरकार प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
पंजाब सरकार अपराधिक तत्वों के दबाव में काम कर रही
पंजाब के लोग आतंकित हैं और पंजाब सरकार अपराधिक तत्वों के दबाव में काम कर रही है। प्रदेश सरकार में गुंडागर्दी का नाच चल रहा है और सरकार इन सभी के आगे घुटने टेक कर बैठी है। इन्ही के चलते चलते बड़ी-बड़ी वारदाते हो रही है, चोरी डाके बम विस्फोट की घटनाय आम है। विधायको की पगड़िया उछल रही है, सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमले हो रहे है और नशा माफ़िया के ख़िलाफ़ आवाज उठाने वालो की टांगे तोड दी जाती है।
जलियांवाला बाग का ट्रस्टी नियुक्त किए जाने पर श्वेत मलिक ने कहा कि जलियांवाला बाग के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जबकि देखरेख गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरूण जेतली कर रहे हैं। नैशनल इंटिग्रेशन कौंसिल की बैठक में जलियांवाला बाग का 100 वर्षीय शताब्दी वर्ष व गुरु नानक देव जी की 550 साला मनाने को विश्वस्तीय बनाने के लिए राजनाथ जी का धन्यवाद किया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






