नगर निगम अफसरों ने करवाया गलत काम, BJP कौंसलर करवाएंगे विजीलैंस से जांच, देखें सबूत

Daily Samvad
3 Min Read

महाबीर जायसवाल
डेली संवाद, जालंधर

नार्थ हलके के वार्ड-2 के कालिया कालोनी में करीब सात दिन पहले बनाई गई नई सड़क पूरी तरह से बिखर गई है। सड़क पर फैली बजरी देख कर ऐसा लग रहा है कि ठेकेदार लुक डालना भूल गया। जिससे अब बजरी सड़क पर ऐसी फैल गई है, जिससे लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। स्कूटर और दोपहिया सवार इस बजरी में उलझकर गिर रहे हैं। कौंसलर सुशील कुमार ने कहा है कि इस धांधली की विजीलैंस जांच करवाने के लिए मेयर, कमिश्नर औऱ विजीलैंस के चीफ को लेटर लिखेंगे।

कालोनी के लोगों ने कहा है रोड बनाने वाले ठेकेदार ने पानी की पाइप तोड़ दी। जिससे अब पानी की भी किल्लत है। गुरु अमर दास नगर से बीबी भानी कांप्लैक्स को जाती रोड पर चारों तरफ से बजरी फैली है। ठेकेदार और अफसरों ने यह गड़बड़ी कैसे की, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं, एसई अश्वनी चौधरी कहते हैं कि रोड बनाते वक्त पानी की पाइप लीक कर गया। जिससे चारों तरफ पानी भर गया था। इसके बाद काम रुकवा दिया गया। अब सर्दी के बाद रोड बनाई जाएगी।

हारे हुए कांग्रेसी नेता, अफसर और ठेकेदार की करतूत, विजीलैंस जांच करवाएंगे – सुशील

वार्ड-2 से भाजपा कौंसलर सुशील कुमार  ने कहा है कि इस धांधली के पीछे वार्ड से हारे हुए कांग्रेसी नेता, नगर निगम अफसर और ठेकेदार हैं। उन्होंने कहा कि सड़क बन रही थी तो हारे हुए कांग्रेसी नेता ने पूरी रोड खुदवा कर सीवरेज का ढक्कन ढूंढ रहे थे। पांच फुट गहरा गड्ढा खुदवा कर पानी की पाइप तोड़ दी। जिससे कुछ दिन पूरी रोड छप्पड़ बनी रही। वहीं, ठेकेदार ने उसी पानी में सड़क बना कर भाग गया। जिससे पूरे रोड दो दिन में उखड़ गई।

सुशील कुमार के मुताबिक इसकी कई बार शिकायत अफसरों से की गई। लेकिन आज तक न तो मौके पर कोई निगम अफसर आया और न ही ठेकेदार। उधर लोग बजरी में फंसगर गिर रहे हैं। लोगों के हाथ पैर टूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की विजीलैंस जांच के लिए वे लेटर लिख रहे हैं।

वीडियो में देखें कैसे हुआ गलत काम

https://www.youtube.com/watch?v=xtJVCzmNEAA&feature=youtu.be

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *