सेंट सोल्जर में स्पोर्ट्स मीट, छात्रों के साथ अध्यापकों ने भी लिया भाग

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खांबड़ा ब्रांच में छात्रों के पूर्ण विकास के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-नर्सरी से सातवीं क्लास के छात्रों के साथ साथ अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों के लिए रेस, जम्प रेस, फ्रॉग रेस, बैलेंस रेस, ग्लास रेस, लॉन्ग जम्प, थ्री लेग रेस, वाक रेस, बैक रेस, सैक रेस, बनाना रेस आदि करवाई गई।

रेस में निशांत ने पहला, ऋषव ने दूसरा, सहजप्रीत सिंह ने तीसरा, जम्प रेस में मनमीत ने पहला, अलक़मा ने दूसरा, शशी ने तीसरा, फ्रॉग रेस में कार्तिक ने पहला, बलजोत ने दूसरा, मनजोत ने तीसरा, बैलेंस रेस में साक्षी ने पहला, अक्षरा ने दूसरा, ग्लास रेस में अनमोल ने पहला, कविता ने दूसरा, नवनीत ने तीसरा, लॉन्ग जम्प में लवप्रीत ने पहला, प्रभदीप ने दूसरा, अरमान ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इसी तरह थ्री लेग रेस में ख़ुशी, अरुणदीप ने पहला, नम्रता, अनमोल ने दूसरा, जस्मीन, सेजल ने तीसरा, वाक रेस में दिलप्रीत ने पहला, आरव ने दूसरा, बैक रेस में गुरकीरत ने पहला, लक्ष्य ने दूसरा, हरजोत ने तीसरा, बैक रेस में शुभम ने पहला, सवीर ने दूसरा, मनराज ने तीसरे पोजीशन पर रहे।

सैक रेस में प्रिंस जस्सल ने पहला, हरप्रीत कमल ने दूसरा, बनाना रेस में अभय ने पहला, तनु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर ने विजय छात्रों को सन्मानित करते हुए छात्रों को जीवन में खेलों का महत्व बताया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *