फेसबुक पर राहुल औऱ प्रियंका के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट, इस भाजपा नेता पर FIR दर्ज

Daily Samvad
2 Min Read

शिमला (DS News)। भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया है। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने इस बाबत शिकायत दी है।

इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रचार प्रसार अभियान समिति के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह नेगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है।

प्रदेशाध्यक्ष मनीष की तरफ से दी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भाजपा नेता ने राहुल गांधी के शिमला दौरे को लेकर घटिया टिप्पणी सोशल मीडिया पर की है। शिकायत दर्ज करवाने देर शाम पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इससे संबंधित प्रमाण भी सौंपे।

कार्रवाई न की कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

डीएसपी मुख्यालय प्रमोद शुक्ला ने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का आरोप है भाजपा के रणबीर सिंह ने उनके राष्ट्रीय नेता पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की है।

इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 ए और 505 के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस इसकी जांच करेगी। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता ने वरिष्ठ नेताओं को चिन्हित कर घटिया टिप्पणी कर रिश्तों को कलंकित करने का काम किया है।

यह भाजपा की घटिया मानसिकता को दर्शाता है। युवा कांग्रेस इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है और टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि इस मामले को लेकर जल्द कार्रवाई न की तो युवा कांग्रेस 27 दिसंबर को पुलिस प्रशासन का घेराव करेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *