डेली संवाद, जालंधर (DS News विष्णु)
जालंधर के विधिपुर रो़ड पर गला घोटकर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। युवक के गले में रस्सी बंधी हुई थी, उसका शव एक इंडिका कार में पड़ा मिला।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी हेड क्वार्टर गुरमीत ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि मकसूदां-विधिपुर रोड में एक लावारिश इंडिका कार खड़ी है। जिसमें कोई बेहोश पड़ा हुआ है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि कार में एक युवक का शव पड़ा था।
कार में पुलिस को शराब की खाली बोतलें और खाने-पीने का बिखरा हुआ सामान मिला है। थाना मकसूदां की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई हो सकती है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






