… तो जेल में होते पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अकाली सुप्रीमो सुखबीर बादल औऱ DGP सुमेध सैनी

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली : श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की जाच के लिए बने कमीशन के प्रमुख रहे सेवानिवृत्त जस्टिस जोरा सिंह सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइन स्थित अपने निवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर संगरूर से सांसद भगवंत मान, पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, विधायक अमरजीत सिंह संदोआ आदि मौजूद थे। पार्टी में शामिल होने पर जस्टिस जोरा सिंह का स्वागत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करेगी।

पंजाब सरकार बादलों को बचा रही है

केजरीवाल ने कहा कि यदि पंजाब सरकार जस्टिस जोरा सिंह कमीशन द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करती तो प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और अन्य आरोपी इस समय सलाखों के पीछे होते।

इस मौके पर जस्टिस जोरा सिंह ने कहा कि वह आप की लोक समर्थक नीतियों से प्रभावित हो कर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए क्रातिकारी कार्यो को देखते हुए उन्होंने भी अपनी, सामाजिक सेवाएं देने के लिए इस पार्टी को चुना है।

जस्टिस जोरा सिंह ने जज के तौर पर 35 वर्ष अपनी सेवाएं दीं

पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भगवंत मान ने कहा कि जस्टिस जोरा सिंह ने जज के तौर पर 35 वर्ष अपनी सेवाएं दीं। हमेशा सच का साथ दिया। इनका करियर बेदाग रहा है। वहीं हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के न्यायिक कमीशन के चेयरमैन रह चुके हैं।

पंजाब में हुई श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं के बाद उनको कमीशन का प्रमुख का पद दे दिया गया। जिन्होंने गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार की। इस मौके जस्टिस जोरा सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी जाच रिपोर्ट उस समय की बादल सरकार को सौंप दी थी, परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *