डेली संवाद, जालंधर
डेली संवाद डॉट कॉम द्वारा एक्सपोज करने के बाद मेयर जगदीश राजा ने नगर निगम के खजाने को 30.50 लाख रुपए से ज्यादा की चपत लगाने वाले प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी। इसके बाद कहा गया था कि अगर ठेकेदार 31 फीसदी लैस रेट पर काम करना चाहता है तो उसे ठेका दे दिया, लेकिन ठेकेदार ने काम करने से इंकार कर दिया।
इसे भी पढ़ें : ‘डेली संवाद EXPOSED’: एफएंडसीसी में 30.50 लाख रुपए की चपत!, 31% की बजाए 15% लेस रेट पर काम देकर ठेकेदार को मालामाल करने की बड़ी साजिश, देखें सबूत
आपको बता दें कि डेली संवाद ने इस बड़ी धांधली का खुलासा किया था। इसमें विकास काम पहले 31 फीसदी लेस रेट पर ठेेकेदार करने वाला था, उसी काम को उसी ठेकेदार को 15 फीसदी लेस पर देने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे मेयर ने संदिग्ध बताते हुए रोक दिया था। इस पूरे काम में करीब 30.50 लाख रुपए सरकार को चपत लगने जा रही है। जिसका खुलासा डेली संवाद ने किया था।
सोमवार को मेयर जगदीश राजा की अगुवाई में एफएंडसीसी की बैठक हुई। इसमें मेयर जगदीश राजा के साथ निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, पार्षद ज्ञान चंद, पार्षद गुरविंदर पाल सिंह बंटी नीलकंठ सहित निगम अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान करीब 2 करोड़ रुपए के विकास काम के प्रस्ताव पारित किए गए हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






