डेली संवाद, जालंधर
सफलता के सोपान पर कदम-दर-कदम चढ़ते हुए इनोसैंट हाट्र्स उच्च मुकाम हासिल कर रहा है। इसी में एक और सितारा सजाते हुए ‘स्कूल स्टार्स’ ने को-करिकुलर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए इनोसैंट हाट्र्स को ‘नैशनल स्कूल एक्सीलैंस अवार्ड’ से नवाज़ा है।
यह सम्मान चंडीगढ़ में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्हें ‘स्कूल लीडर’ का सम्मान भी दिया गया। मुख्य अतिथि चरनजीत सिंह तथा को-फाऊंडर बिन्दू राना व अभिनव धर के हाथों धीरज बनाती ने यह सम्मान हासिल किया।
यह अवार्ड उन स्कूलों को दिया जाता है जो अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम में को-करिकुलर गतिविधियों को शामिल करते हैं तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें बढ़ावा देते हैं। स्कूल स्टार्स उन टीम लीडर्स का भी सम्मान करता है जो बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें उजागर करने का अवसर प्रदान करते हैं तथा उन्हें प्रोत्साहन देते हैं।
इनोसैंट हाट्र्स एक ऐसा विद्यालय है जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को रचनात्मक तथा सृजनात्मक कला को भी निखारा जाता है। इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती व समूह स्टाफ को बधाई देकर प्रोत्साहित किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






