बीटेक, एमबीए और एमसीए करने वालों को माली और सफाई कर्मचारी बनने का काम देगी पुलिस!

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की 707 वेकेंसी निकाली हैं, जिसमें 7.5 लाख लोगों ने आवेदन दिया है. इन पदों के लिए सिर्फ 10वीं पास योग्यता मांगी गई थी लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस सरकारी नौकरी के लिए बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीबीए, एमएससी, एमए तक की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं ने भी आवेदन किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी के लिए 1200 के आसपास एमबीए डिग्री धारी लोगों ने आवेदन दिया है. जबकि करीब 360 बीटेक वाले आवेदक हैं. इसी तरह तीन लाख से अधिक एमए, एमएससी डिग्री वाले हैं।

आपको बता दें ये लिखित परीक्षाएं 17 दिसंबर को शुरू हो गई थी और ये 9 जनवरी तक अलग-अलग चरणों में चलेंगी. जिसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद ट्रेड टेस्ट होगा जिसमें एमबीए या बीटेक पास युवा मोची, माली, नाई बनकर अपनी दक्षता दिखाएंगे। 707 रिक्तियों को भरने के लिए सिलेक्शन का यह पहला चरण है।

इन पदों के लिए तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल से लेकर पंजाब, जम्मू-कश्मीर तक से आवेदन पहुंचे हैं. आपको बता दें कई कैंडिडेट लिखित परीक्षाओं पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. बाहरी राज्यों से आए ज्यादातर युवाओं का कहना है कि लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को मुश्किल बनाया गया है. ये पेपर सब इंस्पेक्टर रैंक जैसा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *