- नए वर्ष पर 11 बजे के बाद जो रेस्टॉरेंट/लाउन्ज/क्लब खुलेंगे करेंगे कानूनी कार्यवाही : SHO
- ‘तमाशा’ ‘R2P’ ‘ब्रू टाइम्स’ ’73 ML’ ‘पापा व्हिस्की’ ‘सनी साइड अप’ आदि भी रहेंगे रडार पर
डेली संवाद, जालंधर
होटल्स, रेस्टोरेंट्स, क्लबों में 31 दिसंबर की रात को होने वाले कार्यक्रमों की निगरानी टैक्सेशन डिपार्टमेंट करेगा। सभी ईटीओज़ और इंस्पेक्टर्स की ड्यूटियां न्यू इयर इवेंट्स से होने वाली टैक्स कलेक्शन चेक करने के लिए लगाई गई है।
अफसरों को अपने हेडक्वार्टर एक परफार्मा भरकर भेजना होगा जिसमें उन्होंने कितने इवेंट चैक किए, टैक्स क्लेक्ट हुआ और कितना होना चाहिए था, इसकी डिटेल भेजनी होगी। इवेंट्स के लिए बिकी टिकटों और सेल रजिस्टर की जांच हुई है या नहीं, इसकी डिटेल भी देनी होगी।
‘पेडलर्स’ प्रबंधक सदैव प्रशासन को अपनी जेब में रखा समझते है, निगम हो या पुलिस कभी कार्यवाही नहीं करता। ‘पेडलर्स’ प्रबंधक हमेशा प्रशासन को अपनी जेब में रखा समझते है। ‘पेडलर्स’ में निर्धारित समय के बाद उंची आवाज में DJ बजाना हो आजकल कभी कोई कार्यवाही प्रबंधकों पर नही हुई परन्तु हमेशा बाहर खड़ी गाड़ियों के मालिकों को गाड़ी बाउंड कर परेशान किया जाता है।
‘पेडलर्स’ प्रबंधक क्रिसमस पर भी कर चुके है प्रशासन व नियमों से खिलवाड़ होगी कानूनी कार्यवाही : SHO बराड़
पुलिस थाना-6 के SHO ओंकार बराड़ ने कहा कि जो रेस्टॉरेंट/लाउन्ज/क्लब नए साल के जश्न दौरान नियमों को तोड़ेगा उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शहर के होटल, रेस्तरां के मालिकों व मैनेजरों के साथ स्थानीय पुलिस लाइन्स में विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसके साथ ही सभी होटल मालिकों व मैनेजरों को होटलों व रेस्तरां में मनैजमैंट की ओर से कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए जाने की चेतावनी दी गई।
टिकटों के सीरियल नंबर लगाने का निर्देश, पिलाई शराब का देना होगा हिसाब
आरटीआई एक्टिविस्ट संजय सहगल की कंप्लेंट के बाद डिपार्टमेंट ने अफसरों को सभी होटल्स और रेस्टोरेंट्स में चेकिंग के लिए कहा है। सहगल ने टैक्सेशन डिपार्टमेंट के हेडक्वार्टर को भेजी कंप्लेंट में शहर के करीब 19 होटल्स और बड़े रेस्टोरेंट्स की लिस्ट भेजी थी, जिनके न्यू इयर फंक्शन के रेट कार्ड्स की डिटेल दी गई थी।
लगभग सभी होटल्स की तरफ से न्यू इयर इवेंट में एंट्री के लिए 5 से 8 हजार रुपए तक की फीस रखी गई है, जिसमें कपल्स को फूड एंड ड्रिंक मुहैया करवाई जाएगी। कई होटल्स का रेट 10 से 12 हजार रुपए तक है। सहगल ने कहा था कि यहां टैक्स चोरी बड़ी तादाद में होती है क्योंकि चंद घंटों का इवेंट होने की वजह से आयोजक पूरा टैक्स जमा नहीं करवाते। जबकि यहां लिकर फीस, इंटरटेनमेंट टैक्स, जीएसटी की वसूली करनी होती है।
2 जनवरी तक अफसर भेजेंगे अपनी रिपोर्ट
सभी ईटीओ, इंस्पेक्टर्स को अपनी-अपनी चेकिंग रिपोर्ट 2 जनवरी तक भेजनी होगी। अफसरों को सभी होटल्स, रेस्टोरेंट्स और क्लबों में न्यू इयर फंक्शन की टिकटों के सीरियल नंबर लगवाने और इनकी रजिस्टर में एंट्री करने के लिए कहा गया है।
कई होटल्स ने बुलाए हैं सेलिब्रिटी
कंप्लेनेंट संजय सहगल के मुताबिक कई होटल्स में आयोजकों ने सेलिब्रिटी बुला रखे हैं। गायकों, कॉमेडियंस और प्रोफेशनल डांसर किए गए हैं बुक। इसके लिए मोटी राशि खर्च होगी। ये खर्चा होटल्स ऑन रिकाॅर्ड नहीं करते जबकि पब्लिक से एंट्री फीस के अलावा जीएसटी अलग से वसूलते हैं। आयोजकों की तरफ से तय की गई फीस पर जीएसटी अलग से वसूलने की बात लिखी गई है।
VIDEO: भाजपा की ‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ के जवाब में कांग्रेस बनाएगी ‘फेंकू प्राइम मिनिस्टर
https://youtu.be/SL-Zet4QV5o
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…











