कन्फ्यूज्ड करप्ट और बेल पर बाहर व्यक्ति ने देश की सुरक्षा से किया खिलवाड़: सन्नी शर्मा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष सन्नी शर्मा ने हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड खरीद मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सौदे में कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। कांग्रेस के समय जो समझौते हुए, वे दलालों के माध्यम से हुए ताकि हर समझौते पर दलाली ली जा सके। उन्होंने कहा कि यह मामला रक्षा सौदे एवं देश की सुरक्षा जैसे अतिसंवेदनशील मुद्दों से जुड़ा था लेकिन दलाली के फेर में तत्कालीन सरकार ने इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया।

सन्नी शर्मा ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जो खुलासे हुए हैं उससे यह साफ हो गया है कि क्यों कांग्रेस राफेल को लेकर इतना शोर मचा रही थी। अगस्ता वीआइपी हेलीकॉप्टर मामले में इटली के कोर्ट ने स्पष्ट रूप से यह खुलासा किया है कि इसमें तत्कालीन सरकार के नेता तथा कुछ अन्य लोग सम्मिलित थे।

एक ही परिवार की ओर इशारा कर रहे हैं

शर्मा ने कहा कि इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर भारत लाए गए क्रिश्चियन मिशेल ने भी तमाम तथ्य कोर्ट के सामने पेश किए हैं। इनमें कुछ कोड वर्ड शामिल हैं। ये कोड वर्ड स्पष्ट रूप से तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए इस्तेमाल किए गए स्पष्ट हो रहे हैं। मिशेल ने पूछताछ में भी ‘सन ऑफ इटेलियन लेडी’, ‘आर’, ‘बिग मैन’, और ‘पार्टी लीडर’ जैसे कोड वर्ड की बात कही है। यह सभी एक ही परिवार की ओर इशारा कर रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि इटली की कोर्ट ने तत्कालीन सरकार से दस्तावेज मांगे थे। तत्कालीन यूपीए सरकार ने दस्तावेज उपलब्ध कराना तो दूर, बल्कि अगस्ता से जुड़े तथ्य को छिपाने का प्रयास किया। वर्ष 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद इस सच्चाई को सामने लाने का प्रयास हुआ जो आज सफल हुआ है।

कांग्रेस के कागजी जहाजों ने खुद उनका ही चेहरा बेनकाब कर दिया

शर्मा ने कहा कि राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान दौरान भले ही कांग्रेस के सांसदों ने सरकार के दावों, तर्कों या तथ्यों का माखौल उड़ाने के लिए कागजी जहाज उड़ाए हों, लेकिन कांग्रेस के कागजी जहाजों ने खुद उनका ही चेहरा भी देश के सामने बेनकाब कर दिया। ऐसे में कांग्रेस सांसदों का व्यवहार असंसदीय, अशोभनीय और संसद की गरिमा के खिलाफ की श्रेणी में रखा जा सकता है। राफेल की चर्चा में व्यवधान डालकर कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि इस मामले में वो सिर्फ कोरी बयानबाजी और ‘कागजी जहाज’ ही उड़ा रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *