जलियांवाला बाग बनेगा विश्व का सबसे खूबसूरत स्मारक स्थल, पढ़ें कैसे

Daily Samvad
3 Min Read

सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा की अध्यक्षता में ट्रस्ट ने किया विकास दस्तावेज पास

डेली संवाद, अमृतसर
भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के धरती जलियांवाला बाग़ को जहाँ देश का हर आदमी नमन करता है, वहीँ विदेश के लोग भी इसे सजदा करने यहाँ आते है और शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता है। उधर केंद्र सरकार भी अपने इस पवित्र शहीदी स्थल को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद व जलियांवाला बाग़ ट्रस्ट के ट्रस्टी श्वेत मलिक द्वारा इस शहीदों के स्थली जलियांवाला बाग़ को विकसित करने और भारतीय व विदेशी सैलानियों को इसके इतिहास से रुबरु करवाने के लिए लगातार अनथक प्रयास जारी हैं। इसके चलते मलिक द्वारा इस एतिहासिक जगह के महत्तव को दुनिया के सामने लाने के चलते सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा की अध्यक्षता में ट्रस्ट द्वारा जलियांवाला बाग़ के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करके इसके विकास दस्तावेज को सर्वसम्मती से पास कर दिया गया।

जलियांवाला बाग़ की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई थी

मलिक ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय इस एतिहासिक स्थल को नजरअंदाज किया जाता रहा है। मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जो कि जलियांवाला बाग़ के पहले ट्रस्टी भी थे, देश की आजादी से लेकर 70 साल तक चली कांग्रेस सरकार में लम्बे समय से जलियांवाला बाग़ की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई थी और सैलनियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

मलिक ने बताया कि करीब दो महीने पहले वो इसके ट्रस्टी बनाये गए हैं और ट्रस्ट की तेजी से चली करवाई के चलते जलियांवाला बाग़ के विकास दस्तावेज पास हो सके हैं। इससे संबंधित दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय बैठक सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा की अध्यक्षता में जलियांवाला बाग के विकास से संबंधित आयोजित की गई। जिसमें जलियांवाला बाग़ के ट्रस्टी श्वेत मलिक, तरलोचन सिंह पूर्व सांसद व ट्रस्टी, उषा शर्मा डायरेक्टर ज़नरल पुरातत्व विभाग, जुल्फकार अली क्षेत्रीय प्रमुख पुरातत्व विभाग तथा अन्य पदाधिकरियों ने भाग लिया।

बैठक में आर्किटैक्ट वंदना राज द्वारा जलियांवाला बाग़ के विकास से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये। जिन्हे सभी ने सर्वसम्मिति से पास कर दिया। मलिक ने कहा कि इस बाग़ में एक थ्री-डी थियेटर भी बनाया जायेगा, जिसमें 10 मिनट की डाक्यूमेंट्री चलेगी और देखने वाले सैलानी खुद को इसका ही एक हिस्सा समझेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *