राजस्व जुटाने का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के लिए लताड़ा
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब की परिवहन मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा है कि पंजाब सरकार ने राज्य की बागडोर अपने हाथों में लेने के अवसर पर पूरी तनदेही और सौहार्द के साथ सभ्य और निष्पक्ष प्रशासन मुहैया करवाने के लिए अपनी वचनबद्धता और जवाबदेही अभिव्यक्त की। पंजाब के लोगों को सेवाएं प्रदान करने में परिवहन विभाग सबसे पहली कतार में है और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में विभाग द्वारा हर संभव यत्न किया जायेगा।
परिवहन विभाग को राज्य की आर्थिकता का रूख बदलने का सामथ्य रखने वाला विभाग बताते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि विभाग के हरेक कर्मचारी और अधिकारी को नतीजा समर्थकी रवैया अपनाना पड़ेगा। राजस्व जुटाने पर ध्यान केंद्रित करने की बात करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि विभागीय अफसरों की कारगुज़ारी कई महत्वपूर्ण मापदण्डों के आधार पर तय की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को लताड़ा कि जो अधिकारी अच्छे नतीजे नहीं देगें, उनके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही भी होगी।
ग़ैर -कानूनी ढंग से और ज़रुरी दस्तावेज़ों के बिना बसें नहीं चलेगी
श्रीमती चौधरी ने अधिकारियों को ग़ैर -कानूनी ढंग से और ज़रुरी दस्तावेज़ों के बिना बसें चलाने वालों के विरुद्ध सख़्ती से पेश आने के लिए कहा है और यह भी स्पष्ट किया कि उक्त काम पूरी तनदेही और सौहार्द के साथ पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने दफ्तरों से बाहर निकल कर सडक़ों पर आएं और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करें।
देखें BJP नेता किशनलाल शर्मा का विवादित VIDEO
https://youtu.be/ygJpZqiK66A
इससे सम्बन्धित और विवरण देते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा बसों के आने -जाने के सम्बन्धी तर्कसंगत टाईम टेबल तैयार किया जायेगा और यह काम हर हाल में 10 फरवरी तक मुकम्मल कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी काम के मूल्यांकन के लिए वह 11 फरवरी को पुन: मीटिंग करके नये टाईम टेबल का जायज़ा लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्राईवेट बस चालक को नाजायज फ़ायदा न पहुँचने दिया जाये।
श्रीमती चौधरी ने विभाग के अफसरों को जाली ड्राइविंग लाइसेंस आदि जैसी और धोखाधडिय़ों को रोकने के लिए असहनीय व्यवहार अपनाने की ताकिद की । उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों के लिए जवाबदेह बनने और ड्राइविंग लायसेंस रीन्यू आदि मामलों के निपटारे निश्चित और कम समय के अंदर किया जाये।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






