मंत्री नवजोत सिद्धू जालंधर को 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई करवाएंगे, पढ़ें कैसे

Daily Samvad
4 Min Read

राज्य के शहरों के लिए खज़़ाना साबित हुई नई आउटडोर विज्ञापन नीति-नवजोत सिंह सिद्धू

डेली संवाद, चंडीगढ़

स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शहरी स्थानीय इकाईयों को आर्थिक तौर पर आत्म-निर्भर करने और शहरों को एकसमान सुंदर रूप देने के लिए बनाई गई आउटडोर विज्ञापन नीति ने पहले ही वर्ष शहरों की आय में खासी बढ़ोतरी करने का रास्ता साफ कर दिया।

आज चंडीगढ़ में प्रैस कान्फ्ऱेंस के दौरान खुलासा करते सिद्धू ने कहा कि नगर निगम लुधियाना को नई नीति के द्वारा पिछले वर्ष के मुकाबले 1473 प्रतिशत आय में वृद्धि हुयी है। उन्होंने बताया कि नई नीति के उपरांत कल ही टैंडर खोला जिसके द्वारा नगर निगम लुधियाना को पहले वर्ष ही 27.54 करोड़ रुपए की कमाई होगी जबकि पिछले वर्ष नीति की अनुपस्थिति के कारण सिर्फ यह कमाई 1.75 करोड़ रुपए हुई थी। अब यह वृद्धि 1473 प्रतिशत हो गयी है।

लुधियाना की कमाई में पिछले वर्ष की तुलना 1473 प्रतिशत हुई वृद्धि

इसके अलावा पिछली सरकार के 10 वर्षोंं के कार्यकाल के दौरान लुधियाना को कुल कमाई सिफऱ् 30 करोड़ रुपए था जबकि अब नये टैंडर से लुधियाना को आगामी 9 वर्षों में कुल 289 करोड़ रुपए की कमाई होगी जोकि पिछली सरकार से 800 प्रतिशत बढ़ोतरी है। इसी तरह औसतन 32 करोड़ रुपए वार्षिक कमाई होगी।

सिद्धू ने आगे बताया कि अकाली -भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान 167 शहरों को आउटडोर विज्ञापन नीति के द्वारा 2015 -16 में सिफऱ् 11.97 कमाई हुई थी और हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान 2017 -18 में 32.50 करोड़ रुपए की कमाई हुई। उन्होंने कहा कि हालाँकि हमारी सरकार के दौरान तीन गुणा बढ़ोतरी हुई है परन्तु अभी भी इस क्षेत्र में बहुत सामथ्र्य होने के कारण यह कमाई कम थी। उन्होंने कहा कि इस आय को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार द्वारा 21 मार्च 2018 को कारगार आउटडोर विज्ञापन नीति बनाई गई जिसके उपरांत शहरों की आर्थिक आत्म-निर्भरता के लिए रास्ता साफ हो गया।

167 शहरों में आउटडोर विज्ञापन के द्वारा 150 करोड़ से अधिक आय का लक्ष्य तय

सिद्धू ने आगे बताया कि नई नीति के बाद नगर निगम मोगा की वार्षिक कमाई 30 लाख रुपए से बढ़ कर 1 करोड़ रुपए, पठानकोट की 20 लाख रुपए से बढ़ कर 67 लाख रुपए हो गई। इसी तरह अमृतसर और मोहाली की वार्षिक कमाई का लक्ष्य 20 -20 करोड़ रुपए वार्षिक निश्चित किया है और जालंधर की कम से -कम आरक्षित कीमत 18.15 करोड़ रुपए रखी है। उन्होंने कहा कि इस नीति के द्वारा सभी 167 शहरों में से आउटडोर विज्ञापन के द्वारा 150 करोड़ से अधिक आय का लक्ष्य निश्चित किया गया है।

बढ़ी हुई आय संबंधित शहरों के विकास पर ही ख़र्च होगी- सिद्धू

उन्होंने कहा कि यह बढ़ी हुई आय सम्बन्धित शहरों के विकास पर ही ख़र्च होगी जिससे सभी शहरी स्थानीय इकाईयां आर्थिक तौर पर आत्म निर्भर हो जाएंगी। स सिद्धू ने नई नीति को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभाग के अधिकारियों को मुबारकबाद दी। इस अवसर परविभाग के प्रमुख सचिव ए वेनू प्रसाद, पी.एम.आई.डी.सी के सीईओ अजोए शर्मा, नगर निगम लुधियाना के संयुक्त कमिशनर कुलप्रीत सिंह और सिद्धू के सलाहकार अंगद सिंह सोही भी उपस्थित थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *