चंडीगढ़। विरोध और विद्रोह के बीच 18 जनवरी को होने वाले मेयर के चुनाव के लिए भाजपा ने आखिरकार अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्षद राजेश कालिया को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके साथ ही हरदीप सिंह को सीनियर डिप्टी मेयर और कंवरजीत राणा को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी घोषित किया गया है। कालिया के नाम की घोषणा से भाजपा से अन्य दो दावेदार सतीश कैंथ और फरमिला देवी भड़क गए। उन्होंने कहा कि हममें क्या कमी थी जो हमें उम्मीदवार नहीं बनाया गया। कैंथ ने एक कदम आगे बढ़ते हुए निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा की है।
मालूम हो कि यह दोनों दावेदार सांसद किरण खेर के गुट के हैं, जबकि राजेश कालिया भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन गुट के हैं। दोनों गुटों में लंबे समय से अपने चहेते उम्मीदवार को मेयर पद का प्रत्याशी बनाए जाने के लिए खींचतान चल रही थी।
राजेश कालिया मलोया से पार्षद हैं। संगठन मंत्री दिनेश कुमार ने राजेश कालिया को मेयर का उम्मीदवार बनाने की पुष्टि की है। कांग्रेस की ओर से शीला फूल सिंह ने मेयर पद के लिए नामाकन भरा है। बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में हर साल मेयर का चुनाव किया जाता है। भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के मौके पर सांसद किरण खेर, चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष टंडन और अन्य नेता भी मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…






