डेली संवाद, जालंधर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा है कि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह 22 जनवरी को अमृतसर में बीएसएफ गैलरी और रिट्रीट सैरेमनी का उद्घाटन करेंगे। जिससे इस बार्डर के माध्यम से पाकिस्तान और भारत के बीच बिजनेस की संभावनाएं बढ़ेंगी।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी राकेश राठौर, जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, भाजपा इंडस्ट्रियल सैल के प्रदेश प्रधान राकेश कपूर, मोहित खन्ना, सेक्रेटरी पंजाब ट्रेड एवं इंडस्ट्री सेल, कपिल मेहरा, अध्यक्ष, अमृतसर ट्रेड एवं इंडस्ट्री सेल मौजूद थे।
भंडारी, भगत और कालिया ने बनाई दूरी
जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक से जालंधर के वरिष्ठ नेताओं ने दूरी बना ली है। इस प्रेस कांफ्रेंस में न तो पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया आए और न ही नार्थ हलके के पूर्व विधायक केडी भंडारी ने शिरकत की। यही नहीं वेस्ट हलके के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री चूनीलाल भगत के बेटे मोहिंदर भगत भी इस प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए।
चर्चा यह रही है कि किशनलाल शर्मा को पार्टी में वापसी के बाद भंडारी, कालिया और भगत खेमा काफी नाराज है। जिससे जालंधर आगमन पर भाजपा के प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक से न तो ये नेता मिलने गए और न ही उनकी प्रेस काफ्रेंस को अटैंड किया। जिससे जालंधर की राजनीति में नई चर्चा शुरू हो गई है।
पढ़ें पूरा प्रेस नोट

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







