डेली संवाद, जालंधर
ट्रैफिक पुलिस आज हरकत में आते हुए फगवाड़ा गेट मार्किट में अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहाँ स्थित चड्डा मोबाइल हाउस के बाहर रॉन्ग पार्किंग में खड़ी कई कारों को जब्त किया जा रहा है।
एसीपी ट्रैफिक जंग बहादुर शर्मा ने बताया कि लव कुश चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक के दुकानदारों ने कई बार शिकायत की थी कि फगवाड़ा गेट के मोबाइल विक्रेता अपनी दुकानों के बाहर ग्राहकों की कारें तथा मोटरसाइकिल रॉन्ग पार्किंग में खड़े करवाते है जिसकी वजह से पूरे बाजार में ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है






