पुलवामा हमले में शहीद हुए 24 जवानों के परिजनों को किया सम्मानित
डेली संवाद, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के शहीद सैनिकों के बलिदान के सम्मान में आज पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में अमर शहीद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार ने शहीदों के परिजनों को शासकीय सेवाओं में समायोजित करने का फैसला लिया। शहीद सैनिक के परिवार वालों को 25 लाख रुपए देने का फैसला लिया गया।
कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब ऐसा कार्यक्रम होता है तो शहीद जवान के परिवार को एक स्वाभाविक दर्द होता है और उनके दर्द से हमें भी दर्द होता है, लेकिन साथ ही साथ देश के लिए अपनी जान का बलिदान करने वाले वीरों के लिए गर्व का अनुभव भी होता है। उन्होंने कहा कि मैं योगी का अभिनन्दन करना चाहता हूं कि, योगी ने अपनी सरकार के समय पर सिर्फ शहीदों के लिए काम नहीं किया है, उन्होंने 1 अप्रैल 2017 से अब तक हुए शहीदों के लिए काम किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के 61 आश्रितों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवान जो उत्तर प्रदेश के निवासी थे और 1 अप्रैल 2017 के बाद शहीद हुए सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के आश्रितों को सम्मान देते हुए परिवार के एक सदस्य को प्रदेश शासन में समायोजन करने का यह कार्य प्रारम्भ किया है।
कोई सैनिक देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाता है तो उनके आश्रितों के लिए सरकारी सेवा में समायोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने यह तय किया कि जिन्होंने देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी, उनके आश्रितों की देखभाल के साथ-साथ उनकी व्यवस्था भी हम कर सकें।
इसके लिए प्रदेश सरकार शहीद परिवार के एक आश्रित को शासकीय सेवा में समायोजित करेंगे और परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त उनके नाम पर एक स्मारक भी हम बनाएंगे। प्रदेश में इस प्रक्रिया को 1 अप्रैल 2017 से प्रारम्भ भी कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में 6 शहीद सैनिकों के आश्रितों, अर्धसैनिक बलों के 9 आश्रितों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार शासकीय सेवा में समायोजित करने के लिए आज यहां पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस के भी 61 आश्रितों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






