डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में कांग्रेस के सांसद संतोख चौधरी रिपब्लिक भारत के स्टिंग में आ गए हैं। स्टिंग के अनुसार, चुनाव के लिए इन कांग्रेसी सांसद ने पैसे की मांग की। चुनावी फंड के बदले में ओबलीकेशन का दावा करते हुए चौधरी कैमरे में कैद हो गए हैं। आपको बता दें कि इस स्टिंग आपरेशन के बारे में ‘डेली संवाद’ किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है।
चुनाव नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक दल तमाम तरह के ‘हथकंडों’ में जुट गए हैं। कहीं पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो कहीं पर प्रचार की रणनीति बनाई जा रही है। इन सबके बीच वरिष्ठ पत्रकार अरनब गोस्वामी के हिंदी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) के एक स्टिंग ने देश की राजनीति में ‘भूचाल’ ला दिया है।
इस स्टिंग के बाद कई नेताओं की ‘असली तस्वीर’ सामने आ गई है और फिलहाल ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जाता है कि चुनाव आयोग भी इस स्टिंग को लेकर सक्रिय हो गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि स्टिंग की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने ‘ऑपरेशन बिकाऊ सांसद’ के नाम से स्टिंग किया
दरअसल, ‘रिपब्लिक भारत’ की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने ‘ऑपरेशन बिकाऊ सांसद’ के नाम से स्टिंग किया है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इसमें सांसदों का स्टिंग किया गया है और बताया गया है कि किस तरीके से ऐसे राजनेता पैसे के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं और किस तरीके से जनता के भरोसे का खून कर सकते हैं।
चुनावी फंड के बदले में ओबलीकेशन का दावा करते हुए चौधरी कैमरे में कैद हो गए हैं। आर पब्लिक टीवी ने स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि जालंधर के सांसद चौधरी संतोख सिंह चुनावी फंड के लिए किसी भी तरह की ओबलीकेशन देने के लिए तैयार हो गए।
उधर स्टिंग ऑपरेशन के बाद जालंधर की सियासत में जबरदस्त भूचाल आ गया है। सूत्रों की मानें तो चौधरी संतोख सिंह की टिकट कटनी तय हो गई है और अभी इस दौड़ में जालंधर बेस्ट से विधायक सुशील रिंकू ही मैदान में हैं। संतोख चौधरी की टिकट कटती है तो रिंकू को टिकट मिलना तय माना जा रहा है।
उधर, इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चौधरी संतोख सिंह ने इसे झूठा करार दिया है। चौधरी ने कहा कि जालंधर जाकर पूछिए कि मेरी इमेज कैसी है। मैं साफ छवि वाला सांसद हूं। मैने कैश लेने वाली कोई बात नहीं की। इस सिटंग को लेकर अभी तक कांग्रेस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






