डेली संवाद, नाभा
नगर कौंसिल नाभा के एक्जीक्यूटिव आफिसर (ईओ) राकेश कुमार ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अभी उनके सेवाकाल का चार साल का काम बाकी है।
उन्होंने कहा कि विभाग ने उनको 3 नगर कौंसिलों नाभा, भवानीगढ़, अमरगढ़ का कार्यभार दिया हुआ है जिस कारण उनपर काम का काफी बोझ रहता है, दूसरा नाभा नगर कौंसिल में भ्रष्टाचार फैला हुुआ है। उन्होंने कहा कि उनको कई तरह के गलत काम करने के लिए मजबूर किया जाता है पर उनकी आत्मा गलत काम करने के लिए तैयार नहीं है।
ईओ ने कहा कि मुझे मेरी जान का भी खतरा है, मेरे ऊपर कभी भी हमला हो सकता है। ईओ ने कहा कि मुझे मुख्य ऑफिस व नाभा ऑफिस से कई व्यक्तियों की ओर से तंग परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में ईओ की ओर से किसी व्यक्ति का नाम लेने से गुरेज भी किया। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सेवा मुक्ति में भी 4 साल का समय रहता है, पर वह आज भी अपना अस्तीफा उच्च अधिकारियों को भेज रहे हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






