डिप्स यू.ई में नन्हे-मुननों की वैलकम पार्टी आयोजित

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
नए सत्र में नई उम्मीदों के साथ विद्यार्थियों को हौसलों की नई उड़ान देने के उदेश्य डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट के प्रांगण में वैलकम पार्टी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के स्वागत के लिए अध्यापकों द्वारा कक्षा तथा स्कूल के गार्डन नया रूप देते हुए आकर्षक ढंग से सजाया गया।

इस दौरान उनके लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे पिक द एनीमल एंड रंन, राईड ऑन यूअर एनीमल, शेयर यूअर इटेबल्ज़, आपका पंसदीदा रंग आदि का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों को करवाते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर अग्रसर होने का पाठ पढ़ाया। खेल-खेल में सीख के उदेश्य को मुख्य रखते हुए नन्हें-मुन्नों को प्रथम दिन रंगों के पाठ का बोध करवाया गया। इस दौरान उनके लिए डांस पार्टी का आयोजन भी किया गया।

जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा गीतों पर डांस कर सभी का मन मोह लिया। यह गतिविधि स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह तथा सी.ए.ओ रमनीक सिंह के भेजे संदेश को पढ़ते हुए सभी विद्यार्थियों को नए सत्र की बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *