नक्सलियों ने BJP नेता के घर को डायनामाइट से उड़ाया, पोस्टर छोड़कर रखी ये मांग

Daily Samvad
3 Min Read

पटना। बिहार के गया में नक्‍सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व पूर्व जदयू विधान पार्षद (एमएलसी) अनुज कुमार सिंह के पैतृक आवास को डायनाइट लगाकर उड़ा दिया है। पूर्व एमएलसी का परिवार लंबे समय से नक्‍सलियों के निशाने पर है। घटनास्‍थल पर नक्‍सलियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्‍कार से संबधित पर्चे भी छोड़े हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित नक्‍सली संग्‍ठन भाकपा माओवादी के जत्‍थे ने कल देर रात भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह के चचेरे भाई के घर को डायनामाइट के विस्फोट से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के पहले नक्सलियों ने भाजपा नेता के भाई को घर से बाहर निकाल दिया था। हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

एक सौ की संख्या में हथियार से लैस भाकपा माओवादियों ने किया हमला

अति नक्सल प्रभावित गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतरगत बादी बिगहा गांव मे बुधवार की रात 12बजे लगभग एक सौ की संख्या में हथियार से लैस भाकपा माओवादी ने घर मे सो रहे एमलसी के चचेरे भाई अजय सिंह को जगाया और भाकपा माओवादी ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर अनुज कुमार सिंह के घर की चाभी ले ली।

अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक सौ की संख्या में रहे भाकपा माओवादी ने घर का ताला खोलकर उसमें डाइनामाइट लगाकर विस्फोट कर घर को उड़ा दिया। आधे घण्टे तक अनुज कुमार सिंह के चचेरा भाई अजय कुमार सिंह को भाकपा माओवादी ने अपने कब्जे में रखा। चचरे भाई के सामने ही भाकपा माओवादी ने डाइनामाइट लगाया और 15 मिनट के अंदर खूबसूरत मकान मलबा में तब्दील हो गया।

सीमेंट के दीवारों के टुकड़े कई किलोमीटर तक बिखर गए

विस्फोट इतना भयानक था कि मकान के दरवाजे और सीमेंट के दीवारों के टुकड़े कई किलोमीटर तक बिखर गए। घर मे रखे कीमती फर्नीचर, सोफा, आलमीरा, पलंग भी बिस्फोट से कचड़े में तब्दील हो गए। मकान विस्फोट करने के बाद भाकपा माओवादियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, अनुज कुमार सिंह मुर्दाबाद ,और एमसीसी जिन्दाबाद का नारा लगाया।

घटना स्थल से पुलिस ने पोस्टर और पर्चे के साथ बैनर भी बरामद किये हैं, जिसमें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात लिखी है। पोस्टर में बालू और दारू बेचवाने के लिए डुमरिया थाना इंस्पेक्टर को दोषी ठहराया है। बालू और दारू माफिया से पुलिस की मिलीभगत होने के कारण गरीब तीन हजार रुपये बालू खरीद रहा है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *