‘कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री’ के बयान पर सियासी भूचाल, PM मोदी ने विपक्ष को घेरा

Daily Samvad
4 Min Read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद की चुनावी रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की वकालत वाले बयान पर पलटवार किया है. इसके बाद उमर ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस और महागठबंधन की पार्टियों के नेताओं से कहा कि वे इस बयान पर अपना रुख साफ करें. पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर के लिए एक अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए।

पीएम मोदी ने सवाल किया, ‘हिंदुस्तान के लिए दो प्रधानमंत्री? क्या आप इससे सहमत हैं? कांग्रेस को जवाब देना होगा और महागठबंधन के सभी सहयोगियों को जवाब देना होगा. क्या कारण हैं और उन्हें ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह टीएमसी प्रणुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी पूछना चाहते हैं कि क्या वे उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत हैं।

मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, ‘मैं बंगाल दीदी पूछना चाहता हूं जो काफी शोर मचाती हैं, क्या आप इससे सहमत हैं? जनता को जवाब दीजिये. यूटर्न (चंद्रबाबू नायडू) बाबू से जिनके साथ हाल में फारूक अब्दुल्ला ने आंध्र प्रदेश में प्रचार किया था. क्या आप मानते हैं कि नायडू को वोट मिलने चाहिए?’मोदी ने कहा, ‘एनसीपी के शरद पवार और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा जिनके पुत्र कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें भी जवाब देना चाहिए, क्या आप उनके साथ जाना चाहेंगे क्या उनसे अलग होंगे?’

इस बयान के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, मेरे बयान को नेशनल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए शुक्रिया. मैं बता दूं कि हमें अपने रुख के लिए किसी अन्य दल का साथ नहीं चाहिए. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को भी मेरे आज के बयान के दूरी बनाने में हिचकने की जरूरत नहीं है।

यह कहा था उमर ने?

बीजेपी नेताओं के अनुच्छेद 370 खत्म करने का पक्ष लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा था कि यह कोई आम चुनाव नहीं है, आज जम्मू कश्मीर की पहचान खत्म करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि हम शर्तों के साथ भारत के साथ आए तो हम कोई यूपी और बिहार नहीं है।

हमारा संविधान अलग होगा, हमारे धंधे अलग होंगे, साथ ही अलग प्रधानमंत्री की भी मांग हुई थी, जिसके हम वापस लेकर आएंगे. उमर ने अपने बयान में अमित शाह और अरुण जेटली के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोग कश्मीर ने 35A हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *