मायावती कहती हैं कि उन्हें केवल मुस्लिम वोट चाहिए, बाकी नहीं; अम्बेडकर जी के बनाए संविधान का यह घोर अपमान है : योगी

Daily Samvad
9 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
योगी ने कहा मुझे बड़ा दुख हुआ उस बयान को देखकर, जिसमें जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने जाटों का ठेका नहीं ले रखा है
  • सपा की सरकार में मंत्री रहे आजम खां ने दंगाइयों को संरक्षण दिया, निर्दोषों को जेल भेजा और दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास पर सम्मानित किया
  • मुलायम सिंह और चौधरी चरण सिंह की विरासत उनके बेटे संभाल नहीं पाए, एक ने पिता को बाहर निकाल दिया और दूसरे ने पिता के आदर्शों को तिलांजलि दे दी
  • कांग्रेस और सपा-बसपा के डीएनए पर सवाल खड़ा होता है, क्योंकि ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सेना से सबूत मांग रहे हैं

डेली संवाद, बिजनौर/मुजफ्फरनगर/शामली/बागपत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कल एक जनसभा में मायावती ने कहा है कि उन्हें केवल मुस्लिम वोट चाहिए, बाकी नहीं चाहिए। अगर उन्हें सिर्फ मुस्लिम वोट चाहिए तो स्वाभाविक है दूसरा वोटर भी अपना तय कर लेगा कि हमें कहां जाना है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अम्बेडकर जी के बनाये संविधान का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। उस सहारनपुर में मायावती ने ये बात कही है, जहां समाजवादी पार्टी की सरकार ने कांशीराम जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर कांशीराम जी का अपमान किया हो, वहां मायावती जी का ये संबोधन कांशीराम जी और अम्बेडकर जी का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा-बसपा के डीएनए पर सवाल खड़ा होता है, क्योंकि ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को लेकर सेना से सबूत मांग रहे हैं। बिजनौर में उन्होंने कहा कि यहां की सीट से उत्तर प्रदेश की 80 सीटें प्रभावित होंगी। इसलिए मेरा विनम्र आग्रह है कि अपने वोट का सही प्रयोग करें।

जोगेंद्रनाथ मंडल ने 1947 में दलितों के साथ विश्वासघात किया था, आज मायावती भी वही कार्य कर रही हैं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1946 व 1947 में जोगेंद्रनाथ मंडल ने दलित राजनीति करते हुए मुस्लिम लीग में शामिल होकर देश के साथ विश्वासघात किया था। जोगेंद्रनाथ मंडल दलित-मुस्लिम एकता के नाम पर देश का बंटवारा करवा दिया। वे पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री बने, लेकिन पाकिस्तान में दलितों की दुर्दशा को वे रोक नहीं सके। जिससे वे 1950 में कलकत्ता वापस आ गए। 1968 में उनकी मौत हो गई। जिस तरह दलितों के साथ जोगेंद्रनाथ मंडल ने विश्वासघात किया था, यही कार्य अब मायावती कर रही हैं। यह देश फिर से विश्वासघात का शिकार नहीं होगा।

योगी ने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के गरीबों को आवास, बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाया। भाजपा ने सबका साथ सबका विकास की भावना से काम किया। जाति, धर्म और मजहब में बांटने का काम हमने नहीं किया।

चौधरी चरण सिंह महान किसान नेता थे, लेकिन उनके पुत्र दंगाइयों के साथ जाकर खड़े हो गए

योगी ने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए गौरव और सचिन का भी नाम लिया। मुजफ्फरनगर दंगे के समय सचिन और गौरव के मारे जाने पर चौधरी अजित सिंह कहां थे। उस समय वह विदेश चले गए थे। उस समय सपा सरकार में आजम खां मंत्री थे। आजम खां ने दंगाइयों को बचाने का कार्य किया। निर्दोष लोग जेल भेज दिए गए, जबकि सपा की सरकार ने दंगाइयों को सम्मानित करने का काम किया। योगी ने कहा कि निर्दोष लोगों के मुकदमे वापस होंगे।

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह महान किसान नेता थे, लेकिन उनके पुत्र दंगाइयों के साथ जाकर खड़े हो गए। योगी ने कहा कि कल सहारनपुर में एक शो देखा होगा, उस शो में तीन पात्र थे। जो एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे, वे तीनों अब एक मंच पर दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बड़ा दुख हुआ उस बयान को देखकर, जिसमें जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने जाटों का ठेका नहीं ले रखा है। मुलायम सिंह और चौधरी चरण सिंह की विरासत उनके बेटे संभाल नहीं पाए। एक ने पिता को बाहर निकाल दिया और दूसरे ने पिता के आदर्शों को तिलांजलि दे दी।

सपा की सरकार में दंगों ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया था

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा की सरकार में दंगों ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। कैराना और कांदला से सैकड़ों परिवार पलायन कर गए। सपा-बसपा और लोकदल की सरकार में अपराधियों को शरण दिया जाता था। अपराधी गुंडा टैक्स वसूल कर उनके मंत्रियों को देते थे। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराधी या तो जेल में हैं या फिर उनका राम नाम सत्य ही की यात्रा पर निकल गए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र ने साबित कर दिया कि उसे देश की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी का कोई भरोसा नहीं है कि वह कश्मीर के पत्थरबाजों को  भी भत्ता देने की घोषणा कर दें। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान भारत से घबरा रहा है कि भारत हमला कर देगा, भारत तबाह कर देगा, विश्व बिरादरी में  पाकिस्तान शोर मचा रहा है। पाकिस्तान को हमेशा के लिए जयश्री राम हो जाना है। अजहर मसूद का काम बहुत जल्द तमाम होने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।

1947 में बापू (महात्मा गांधी) ने कहा था कि कांग्रेस का काम समाप्त हो गया है, अब कांग्रेस का विसर्जन कर दो। वह जानते थे कि कांग्रेस का मतलब अब एक परिवार होने जा रहा है। अब पार्टी का विसर्जन होगा। बापू के सपने को साकार करने के लिए भाई-बहन आ चुके हैं। दोनों पार्टी का विसर्जन करेंगे।

पिछली सरकार ने कांवड़ यात्रा पर अंकुश लगाने का कार्य किया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा पर बात करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने कांवड़ यात्रा पर अंकुश लगाने का कार्य किया। लेकिन हमने यूपी और अन्य सरकार के साथ वैठक कर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए थे। यह भगवान शिव की यात्रा है न कि शव यात्रा है। डीजे भी बजेगा घंटे घड़ियाल भी बजेंगे। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी कारायी गयी।

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ। उनकी देखादेखी मायावती भी गन्ना किसानों पर बोल पड़ी। मैं कहता हूं कि मायावती को इस मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। क्योंकि मायावती ने 21 चीनी मिलों को बंद करवा दिया। गन्ना किसानों का भुगतान मायावती कर सकीं औऱ न ही अखिलेश यादव। 2011 से गन्ना मूल्य का बकाया था। भाजपा सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में 62 हजार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य का भुगतान किया। उन्होंने कहा कि जब तक खेत में एक-एक गन्ना खड़ा है, मिलें बंद नहीं होंगी।

जाट का मतलब होता है स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जाट का मतलब होता है स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक। जाट देश की सुरक्षा में अपनी पूरी जवानी लगा देता है। अपनी मेहनत और पसीने से अपने खेत में सोना उगाता है। लेकिन चौधरी अजीत सिंह और चौधरी जयंत ने जाटों के सम्मान को रौंदने औऱ कुचलने का काम किया। ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जारी हुए घोषणापत्र में कहा गया है कि भाजपा अयोध्या में राम जन्मभूमि पर संविधान के दायरे में रहकर मंदिर निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएगी। यह बात बाकी के दल क्यों नहीं करते हैं।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *