झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में गांववालों के एक और तुगलकी फरमान ने मानवता को शर्मसार किया है। विवाहित महिला को गांववालों ने तुगलकी फरमान के तहत पति को कंधे पर उठाकर पूरे गांव में घुमाने की सजा दे दी। इतना ही नहीं, इस दौरान गांव के कुछ युवा और बुजुर्ग पीड़ित महिला के आसपास डांस करते और सेल्फी लेते भी दिखे।
इस मामले का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल विडियो में साफ दिख रहा है कि महिला अपने कंधे पर पति को लेकर चल रही है और आसपास खड़े दर्जनों गांव के लोग उस पर फब्तियां कस रहे हैं। कुछ लोग डांस कर रहे हैं तो कुछ इसे कैमरे में कैद करने में जुटे हैं
आरोपियों की पहचान हुई, दो गिरफ्तार
उधर, झाबुआ के एसपी विनीत जैन ने कहा, ‘वायरल विडियो जैसे ही हमारे सामने आया, हमने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। हमने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। दो आरोपी गिरफ्तार भी हो गए हैं। फिलहाल हम महिला का बयान भी दर्ज कर रहे हैं।’
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






