डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सख्ती के बाद भी नगर निगम के अफसर बेलगाम है। करप्शन पर लगातार चाबुक चलाने वाले मुख्यमंत्री की छवि को नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के चंद अफसर पैसों के लालच में खराब करने में जुटे हैं। हैरानी तो इस बात की है कि भगवंत मान अब जालंधर में रहने लगे हैं, बावजूद इसके निगम अफसर करप्शन करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा गए 2 पंजाबी युवकों की सड़क हादसे में मौत
ताजा करप्शन आदर्श नगर और बस्ती गुंजा में चल रहा है। आदर्श नगर में दलिबाग पतीसा (Dilbagh Patisa) वालों से लाखों रुपए नगर निगम के अफसरों ने वसूलकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है। दिलबाग पतीसा के मालिकों ने एक नहीं, बल्कि तीन मंजिला अवैध रूप से कामर्शियल इमारत खड़ी कर दी है। इस इमारत की न तो नक्शा है, न ही किसी तरह से कोई CLU करवाई गई है।
बिल्डिंग ब्रांच के अफसर मौन
आदर्श नगर में मेन रोड पर दिलबाग पतीसा (Dilbagh Patisa) नाम से एक हलवाई की दुकान थी। यह दुकान पहले दो मंजिला बनी और अब तीन मंजिला बन रही है। स्थिति यह है कि मेन रोड पर बिना नक्शे और सीएलयू के दिलबाग पतीसा वाला तीन मंजिल कामर्शियल शोरूम बनवा रहा है, लेकिन निगम के इंस्पैक्टर, एटीपी, एमटीपी को ये नजर ही नहीं आ रहा है।
सूत्र बता रहे हैं कि दिलबाग पतीसा से पहले ही निगम अफसरों ने मोटी मिठाई हासिल की थी। तब एक मंजिला अवैध निर्माण हुआ। इसके बाद इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी के नाम पर फिर से मोटी मिठाई हासिल की थी, फिर दो मंजिला अवैध निर्माण हुआ।
दिलबाग पतीसा वाले के मालिकों को नोटिस
आरटीआई एक्टिविस्ट करण प्रीत अरोड़ा द्वारा शिकायत की गई है। एमटीपी बलविंदर सिंह के मुताबिक नगर निगम ने दिलबाग पतीसा वाले के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। बावजूद इसके दिलबाग पतीसा वालों की हनक यह है कि नोटिस फाड़ कर फेंक दिया और तीसरी मंजिल का निर्माण जारी रखा। कहा जा रहा है कि इस अवैध इमारत को बनवाने के लिए 30 लाख रुपए वसूले गए हैं।
पंचवटी मंदिर के सामने दुकानों से वसूली
उधर, बस्ती गुजां में श्री पंचवटी मंदिर के ठीक सामने अवैध रूप से दुकानें बन रही हैं। इसकी शिकायत भी नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के पास पहुंची, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंदिर के सामने अवैध रूप से 10 दुकानें बनी हैं। कहा जा रहा है कि प्रति दुकान 2-2 लाख रुपए की वसूली निगम अफसरों ने की है।
पंचवटी मंदिर के सामने अवैध दुकानों के मालिक से 20 लाख रुपए की उगाही की गई है। जिससे इन दुकानों को नोटिस भी जारी नहीं किए गए। निगम से जुड़े सूत्र बताते हैं कि उप चुनाव में मुख्यमंत्री के जालंधर में होने के कारण कई अफसर छुट्टी पर चले गए हैं।
पतीसा और दुकानों से 45 लाख वसूलने की चर्चा
आपको बता दें कि जालंधर वेस्ट हलके में दिलबाग पतीसा और पंचवटी मंदिर के सामने बन रही अवैध दुकानों ने करीब 45 लाख रुपए की वसूली निगम अधिकारियों ने की है। जिसके बाद इन अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन समेत बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी शक के घेरे में हैं।