विधायक सुशील रिंकू ने कहा-कैप्टन के राज में किसी के साथ धक्का नहीं होने देंगे
डेली संवाद, जालंधर
विधायक सुशील रिंकू एक बार फिर से नगर निगम अफसरों की कार्रवाई के बीच खड़े हो गए हैं। नगर निगम की तरफ से बस्तियात इलाके में नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को गिराने की बात कही गई थी। जिससे दुकान मालिक विधायक सुशील रिंकू के पास पहुंच गए।
आज सुबह विधायक सुशील रिंकू दुकानदारों के साथ मौके पर पहुंचे औऱ दुकानों पर चस्पा नोटिस को फाड़ दिया। रिंकू ने कहा कि जो परचा करवाना है नगर निगम मुझ कर करवाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में कैप्टन का राज है, किसी के साथ धक्का नहीं होने दिया जाएगा। उनके साथ इलाके के कौंसलर पुत्र और कांग्रेसी नेता अनमोल ग्रोवर भी मौजूद थे।
देखें वीडियो
https://youtu.be/boe0ABrmEWI
आपको बता दें कि इससे पहले विधायक सुशील रिंकू ने डिच पर चढ़कर कार्ऱवाई का विरोध किया था। रिंकू ने कहा कि नगर निगम के अफसर गरीबों का घर मकान गिरा रहे हैं, जो कैप्टन राज में बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






