इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के अफसर पर क्लर्क और सेवादार को पीटने का आरोप, एक सस्पैंड

Daily Samvad
3 Min Read

साहब ने पुछेया-तुस्सी पैग लाया, मैंने कहा – नहीं, फिर साहब ने मैनूं चपेड़ मार दी 

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट आफिस में गाली-गालौच, मामला सिद्धू तक पहुंचेगा

डेली संवाद, जालंधर
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट आफिस जालंधर के अफसर ने अपने मातहत एक क्लर्क और सेवादार को पीट दिया। एक अफसर, क्लर्क और सेवादार के बीच गाली-गालौच और मारपीट की चर्चा पूरे शहर में है। सूत्र बता रहे हैं कि उक्त अफसर की मनमानी इतनी बढ़ गई है, कि वह अपने दफ्तर में क्लर्क और सेवादार के साथ मारपीट करने पर उतर आए।

हद तो यह हो गई है, पिटाई के बाद सेवादार ने अफसर को मुंह पर ही जमकर गालियां निकाली। जिससे सेवादार को सस्पैंड कर दिया गया है। ट्रस्ट का यह पिटाई प्रकरण स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पास फिलहाल नहीं पहुंचा, लेकिन चुनाव बाद उक्त अफसर की तानाशाही की शिकायत करने की कर्मचारियों ने मन बना लिया है।

पंजाब सरकार में नंबर-2 के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के महकमे स्थानीय विभाग के दफ्तरों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। खासकर जालंधर के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर में। यहां के अफसर गलती करने पर अपने मातहतों के साथ मारपीट भी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक एक प्राइवेट फंक्शन में ट्रस्ट के सभी मुलाजिम, कर्मचारी और अफसर शामिल हुए।

दफ्तर में एक क्लर्क को बुलाया और धड़ाधड़ पिटाई कर दी

उक्त प्राइवेट फंक्शन में अफसर को किसी बात पर गुस्सा आ गया। अगले दिन उक्त अफसर ने अपने दफ्तर में एक क्लर्क को बुलाया और धड़ाधड़ पिटाई कर दी। क्लर्क ने इसकी शिकायत उच्च अफसरों से की है। इसके बाद उक्त अफसर ने एक सेवादार को अपने दफ्तर में बुलाकर पीटा। जिससे नाराज सेवादार ने मौके पर गालियां निकाली।

ट्रस्ट आफिस का सेवादार कहता है कि साहब ने उससे पूछा कि तुस्सी पैग लाया। मैंने कहा-नहीं। साहब ने फेर पुछेया, तुस्सी पैग लाया। मैंने कहा – नहीं साहब। इसके बाद साहब ने मैनूं चपेड़ मार दी। 

इस संबंध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसर ने कहा है कि ट्रस्ट आफिस में ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिस सेवादार को सस्पैंड किया गया है, उसने काम में कोताही की है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *