होशियारपुर। यह लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी सोमप्रकाश ने कांग्रेस को हरा दिया है। 2014 में भी यहां मोदी लहर में कमल खिला था। BJP की ओर से इस बार सोम प्रकाश मैदान में हैं और जबकि कांग्रेस ने राजकुमार चब्बेवाल को टिकट दिया है।
बता दें किपिछली बार बीजेपी के प्रत्याशी विजय सांपला ने साल 2014 में कांग्रेस के मोहिंदर सिंह को 13 हजार 582 वोटों से शिकस्त दी थी। विजय सांपला को 3 लाख 46 हजार 643 वोट और मोहिंदर सिंह को 3 लाख 33 हजार 061 वोट मिले थे। वहीं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की यामिनी गोमर 2 लाख 13 हजार 388 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
ये रहा होशियारपुर का रिजल्ट
होशियारपुर लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण में वोट डाले गए थे। इस बार यहां 61.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 64.83 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 2009 के चुनाव में इस सीट पर 65.35 फीसदी वोट पड़े थे।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







