डेली संवाद, अमृतसर। Amritsar News: बार्डर पार से ड्रग तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी बीच एक और मामला सामने आया है जहां काउंटर इंटेलिजेंस (Counter Intelligence) अमृतसर ने 5 किलो हेरोइन बरामद कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में होगी बारिश
यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि, ”काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने बार्डर पार से नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 5 किलो हेरोइन बरामद की और गांव रणीके अमृतसर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया
उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान से ड्रग तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और आगे और पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।