डेली संवाद, जालंधर
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में रिश्वतखोरी का दावा कर के जो आडियो क्लिप वायरल हो रही है, उसके मुताबिक ट्रस्ट की एक महिला व पुरुष अफसर की बातचीत साफ सुनी जा सकती है। महिला कहती है कि चेयरमैन बहुत ही डिप्लोमैसी करता है। फिर कहती है कि चेयरमैन तो जाओगे तो गेम खराब होगा।
इस आडियो क्लिप में किस गेम की बात हो रही है, ये स्पष्ट नहीं है। लेकिन चेयरमैन को लेकर महिला अफसर काफी आशंकित है। क्योंकि चेयरमैन के नाम पर वह कहती है कि चेयरमैन बहुत की डिप्लोमैसी है, चेयरमैन तक जाओगे तो गेम खराब हो जाएगा।
सुनें आडियो क्लिप (आडियो क्लिप की डेली संवाद डाट काम पुष्टि नहीं करता है)
मुख्यमंत्री से शिकायत कर चुका हैं, भ्रष्ट अफसर के खिलाफ एक्शन होगा – चेयरमैन
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया कहते हैं कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में करप्शन को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और स्थानीय निकाय मंत्री ब्रहम मोहिंदरा से शिकायत कर चुके हैं। जल्द ही करप्ट अफसरों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। उन्होंने कहा कि रिश्वत मांगने वाली आडियो क्लीप कि जांच करवाई जाएगी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







