डेली संवाद, फिल्लौर
माेहल्ला संतोखपुरा में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच 2 घंटे तक टकराव हो गया। पुलिस ने जैसे ही घर को चारों तरफ से घेरा चार गैंगस्टरों ने छत पर चढ़कर पुलिस पर ईंट पत्थर चलाने शुरू कर दिए। थाना प्रभारी गोराया और एक चाैकी इंचार्ज की गैंगस्टरों ने गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं।
पुलिस ने चारों गैंगस्टरों को पकड़कर 250 ग्राम हेरोइन, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, तेजधार हथियार, दो मोटरसाइकिल और घर के अंदर से 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस दौरान पूरे मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
डीएसपी. दविंदर अत्री ने बताया कि खबर मिली थी कि गैंगस्टर गुरबिंदर गिंदा निवासी रूड़का कलां 3 साथियों के साथ फिल्लौर के संतोखपुरा में छुपा हुआ है। पुलिस पार्टी रेड करने पहुंची ताे गैंगस्टराें ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। थाना प्रभारी केवल सिंह और चाैकी इंचार्ज की गाड़ियों के शीशे टूट गए।
गैंगस्टराें से मिले तीन रिवाॅल्वर
थाना प्रभारी ने कहा कि जानकारी मिली थी कि गैंगस्टराें के पास 3 देसी रिवाॅल्वर हैं। इस कारण पुलिस पार्टी आगे नहीं बढ़ रही थी। पुलिस ने घर को जाने वाली बिजली की मेन तार कटवा दी है। बदमाशाें के हाैसले इतने बुलंद थे कि पुलिस अफसराें के नाम लेकर ललकारते रहे। तीन गैंगस्टर दो घंटे तक पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाते रहे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






