डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पाकिस्तान में एक सिख लडक़ी को अगवा करके जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तन करवाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसको अंजाम देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की माँग की।
मुख्यमंत्री ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों को इस मामले में तुरंत दख़ल देने की माँग की। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने भारत के विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर को तुरंत अपने पाकिस्तानी समकक्ष के पास यह मसला उठाने के लिए कहा।
इस घटना की रिपोर्टों पर सख्त रोष ज़ाहिर करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इस अपराध के लिए जि़म्मेदार लोगों के विरुद्ध हर हाल में कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि धर्म एक निजी मामला है और इस तरह के जबरन परिवर्तन की समाज में कोई जगह नहीं।
ननकाना साहिब में सिख लडक़ी का जबरन इस्लाम धर्म परिवर्तन की दुर्भाग्यपूर्ण
इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब शहर में एक सिख लडक़ी का जबरन इस्लाम धर्म परिवर्तन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। भारत के विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर को पाकिस्तान में अपने समकक्ष के साथ यह मसला उठाने की अपील की।
मुख्यमंत्री का यह बयान मीडिया रिपोर्टों के संदर्भ में आया जिसमें यह दिखाया गया कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब शहर में एक सिख लडक़ी को अगवा करके जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया। लडक़ी के परिवार वालों ने दोष लगाया कि लडक़ी को पहले अगवा किया गया और इस्लाम धर्म जबरन कबूल करवा के एक मुसलमान लडक़े के साथ विवाह कर दिया गया। लडक़ी के विवाह समागम की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने यह सख्त प्रतिक्रिया ज़ाहिर की।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






