Jalandhar News: जालंधर में जबरदस्त सियासी ड्रामा, BJP के शीतल अंगुराल खूब रोए, पेन ड्राइव दिखा कर चले गए, देखें LIVE

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधऱ। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके (Jalandhar West Constituency) के उप चुनाव (By Poll) में आज बड़ा सियासी ड्रामा चला। बाबू जगजीवन राम चौक के पास भाजपा (BJP) के उम्मीदवार शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मीडिया के सामने खूब रोए।

यह भी पढ़ें:  कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

दरअसल भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं पर लोगों से पैसे वसूलने का आरोप लगाया था। साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के परिवार पर भी पैसे वसूली करवाने का आऱोप लगाया था। शीतल ने कहा था कि पांच जुलाई को बड़ा खुलासा करेंगे।

Bhagwant Mann And Sheetal Angural
Bhagwant Mann And Sheetal Angural

शीतल ने कई खुलासे का दावा किया

इस आरोप के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शीतल अंगुराल को खुली चुनौती दे दी, सीएम ने कहा कि 5 जुलाई क्यों, अगर उनके पास कोई सबूत है तो आज ही सार्वजनिक करें। इसके बाद शीतल अंगुराल ने आज बाबू जगजीवन राम चौक के पास खुलासा करने का दावा किया था।

बाबू जगजीवन राम चौक में कुर्सी लगाए बैठे शीतल अंगुराल
बाबू जगजीवन राम चौक में कुर्सी लगाए बैठे शीतल अंगुराल

शीतल अंगुराल आज 2 बजे बाबू जगजीवन राम चौक के पास शीतल अंगुराल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को आमंत्रित किया था। इसके बाद वहां 3 बजे तक कोई नहीं पहुंचा 3 बजे शीतल अंगुराल ने एक पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा कि इस में सारे सबूत है, सीएम आते तो उसे जरूर सौंपते।

मंच पर शीतल रोए, देखें LIVE

शीतल खूब रोए

शीतल अंगुराल ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके बाद वे भावुक हो गए औऱ जमकर रोए। इस दौरान भाजपा के दूसरे नेताओं ने उन्हें शांत कराया और मंच से वापस लेकर चले गए।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *